द्रव्य: affluence money wealth material liquid matter
उदाहरण वाक्य
1.
भरणी पूर्वाफ़ाल्गुनी पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में स्वयं के वजन के बराबर चावल उसमे थोडी सी चांदी थोडा सा घी सफ़ेद वस्त्र चन्दन दही गंध द्रव्य चीनी हीरा या जरकन सफ़ेद फ़ूल मिलाकर दान करना चाहिये, किसी बडी पीडा में गोदान भी किया जाता है, गोदान करने के लिये जहां पर गाय का दान करना संभव नही है, वहां पर सवा गज सफ़ेद कपडे में सवा सेर चावल और सफ़ेद चन्दन को रख कर बांध लिया जाता है, उसे संकल्प के साथ किसी ब्राह्मण को दक्षिणा सहित दान कर दिया जाता है।